ट्राफिक बाधित करने वालों पर चालानी कार्रवाई

निर्धारित स्थल पर वाहन पार्किंग के निर्देश
इंदौर:कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में इंदौर शहर में यातायात को सुव्यवस्थित बनाने के लिये लगातार कार्रवाई की जा रही है. राजस्व, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम के अमले द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में फुटपाथ और सड़कों से अतिक्रमण हटाने और बेसमेंट पर पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित कराने की कार्रवाई की जा रही है. इसी सिलसिले में आज बिचौली मर्दाना मेन रोड पर कार्रवाई की गई.

राजस्व, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम के अमले द्वारा बिचौली मर्दाना मेन रोड पर क्रोमा, गुरूकृपा, श्रीमाया सेलिब्रेशन आदि के सामने फुटपाथ पर वाहन खड़े पाये जाने और ट्राफिक बाधित होने पर संबंधितों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की गई. साथ ही निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहन पार्किंग करने हेतु समझाईश दी गई. इस दौरान एसडीएम ओमनारायण बड़कुल, ट्राफिक डीएसपी, नगर निगम के जोनल अधिकारी प्रभात तिवारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Post

18 करोड़ की लागत से एक साल में बनेगा लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन

Sun Oct 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बिल्डिंग का निर्माण कार्य हुआ शुरू इंदौर: शहर के रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो या नहीं हो, लेकिन उप स्टेशन लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन बिल्डिंग का काम शुरू हो गया है. लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग 18 […]

You May Like

मनोरंजन