परिणाम स्वरूप आज बाईपास को मंजूरी मिल गयी है जो क्षेत्रवासियों के लिए ऐतिहासिक सौगात है। उपरोक्त सड़क परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग-46 और राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के साथ-साथ प्रस्तावित आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेसवे से जुड़कर पूरे क्षेत्र की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगी। साथ ही ग्वालियर-चंबल और मुरैना जिलों के साथ-साथ विभिन्न तहसील मुख्यालयों और महत्वपूर्ण ब्लॉकों को जोड़ने में मदद करेगी।
सिंधिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने द्वारा लिखे गए पत्र के साथ सड़क परिवहन मंत्री गडकरी को धन्यवाद करते हुए लिखा है कि- केंद्रीय मंत्री गडकरी का हृदय से आभार जिन्होंने मेरे अनुरोध पर ग्वालियर के पश्चिमी हिस्से में 28.516 किमी लंबाई के एक्सेस कंट्रोल्ड 4-लेन बाईपास के निर्माण हेतु 1347.6 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान कर पुरे क्षेत्र को अनुपम सौगात दी है