पक्के मकान और टीन शेड का कर रखा था निर्माण
नगर निगम के रिमूवल अमले की बांगड़दा में कार्रवाई
इंदौर:नगर निगम के रिमूवल अमले ने आज छोटा बांगड़दा क्षेत्र की एक कॉलोनी के बगीचे की जमीन से अतिक्रमण हटाया. उक्त बगीचे के जमीन पर अवैध रूप से पक्का मकान और दो अलग अलग टीन शेड का निर्माण कर लिया गया था.नगर निगम का रिमूवल अमला आज सुबह छोटा बांगड़दा की शक्ति नगर कॉलोनी में अवैध निर्माण तोड़ने पहुंचा। शक्ति नगर में तीन बीघा जमीन बगीचे के लिए आरक्षित है.
उक्त बगीचे की जमीन पर अरुण गोस्वामी ने अवैध रूप से 20&40 का पक्का मकान और 12&40 एवं 18&40 पर पक्के तीन शेड का निर्माण कर लिया था. इस तरह बगीचे की जमीन पर दो हजार वर्ग फुट से ज्यादा जमीन पर कब्जा कर लिया था. आज सुबह निगम के रिमूवल अमले ने कमिश्नर शिवम वर्मा के आदेश पर बगीचे के जमीन से अतिक्रमण हटाने की कारवाई की। मौके पर रिमूवल प्रभारी बबलू कल्याण , एरोड्रम थाना प्रभारी एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल और रिमूवल अमले के कर्मचारी मौजूद थे।