इंडिया ए के खिलाफ आस्ट्रेलिया ए का क्लीन स्वीप

मेलबर्न 09 नवंबर (वार्ता) सैम कॉन्‍स्‍टास (73 नाबाद) और बो वेबस्टर (नाबाद 46) के बीच 96 रन की साझेदारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ए ने इंडिया ए को छह विकेट से हरा कर दो मैचाें की सीरीज पर क्लीन स्वीप किया।

 

इंडिया ए ने पहली पारी में 161 रन पर बनाये थे जिसके जवाब में आस्ट्रेलिया ए ने पहली पारी में 223 रन बना कर महत्वपूर्ण लीड हासिल की थी। ध्रुव जुरेल (68) के अर्धशतक की बदौलत इंडिया ए ने दूसरी पारी में अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन करते हुये 229 रन बनाये मगर कॉन्स्टास और वेबस्टर की साझीदारी ने भारत ए को एक और हार झेलने पर विवश कर दिया।

 

इंडिया ए के लिए राहत की बात ध्रुव जुरेल का लगातार दूसरा अर्धशतक और प्रसिद्ध कृष्णा की दोनों पारियों में अच्छी गेंदबाज़ी रही और दोनों ही खिलाड़ियों ने इस प्रदर्शन से पर्थ टेस्ट के लिए अपना दावा मज़बूत किया है।

 

इससे पहले नई गेंद द्वारा प्रसिद्ध द्वारा दिए गए दो झटकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ए 168 रनों का पीछा करते हुए 73 पर चार के स्कोर के साथ संघर्ष कर रही थी।

 

इससे पहले दिन की शुरुआत में मैच का दूसरा अर्धशतक लगाते हुए जुरेल ने भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। नीतीश कुमार रेड्डी (38), तनुष कोटियान (44) और प्रसिद्ध (29) ने उनका अच्छा साथ दिया।

 

प्रसिद्ध ने जब मार्कस हैरिस और कैमरन बेनक्रॉफ्ट को पहले ही ओवर में गोल्डन डक पर आउट किया तो लगा कि मैच रोमांचक हो सकता है, लेकिन कॉन्‍स्‍टास ने पहले कप्तान नेथन मैक्सवीनी (25) और फिर वेबस्टर के साथ मिलकर अपनी टीम को आसान जीत दिला दी।

Next Post

ट्रम्प के संभावित आदेशों को लेकर चर्चा करने में जुटे हैं रक्षा विभाग के अधिकारी

Sat Nov 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वाशिंगटन, 09 नवंबर (वार्ता) अमेरिका के रक्षा अधिकारियों ने कहा है कि इस बारे में अनौपचारिक चर्चा की जा रही है कि अगर श्री डोनाल्ड ट्रम्प घरेलू स्तर पर सक्रिय-ड्यूटी सैनिकों को तैनात करने और बड़ी संख्या […]

You May Like