इंदौर:पूर्व रिंग रोड क्षेत्र के एमआर-9 और एमआर-10 के बीच में वार्ड क्रमांक 40 में भी कुछ यही हाल देखा गया, जहां पानी की किल्लत को लेकर ढेरों शिकायत मिली है. वार्ड के शिवबाग कॉलोनी की कई गलियों में पानी नहीं पहुंच रहा, इन गलियों में सबसे ज्यादा पांच नंबर की गली में पानी की किल्लत इतनी बढ़ गई है कि लोग सिर्फ सरकारी और निजी पानी के टैंकर पर निर्भर हो गए है. जहां पानी का सोर्स पहुंचता है वहां पर दुर्गंध भरा गंदा पानी पहुंच रहा है, जो पीने के योग्य नहीं है.
ऐसे में लोगों को दूसरे क्षेत्रों में जाकर पानी लाना पड़ता है या फिर ज़्यादा जरूरत पड़ने पर पैसे देकर निजी पानी का टैंकर बुलाना पड़ता है. बताया जाता है कि पानी नहीं मिलने के बावजूद वहां नर्मदा का बिल भरते हैं फिर भी पानी नहीं मिल रहा. अपनी समस्याओं का निदान करने के लिए रहवासियों द्वारा नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन वहां से भी निराशा हाथ लगी. इस लापरवाही से साफ जाहिर होता है कि नगर निगम के नीचे से लेकर ऊपर वरिष्ठ अधिकारी तक अपनी सुस्ती नहीं छोड़ रहे हैं.
इनका कहना है
पानी आते ही पहले तो चार बाल्टी गंदा पानी आता है और बाकी समय में जो पानी आता है वह इतना कम होता है कि परिवार में पर्याप्त नहीं हो पता हैं. ऐसे में पानी की कीमत बढ़ जाती है.
नरगिस मंडल
पानी की किल्लत के चलते लोगों को सात सौ रुपए देकर निजी पानी का टैंकर लेना पड़ता है. वही टैंकर गर्मियों में पंद्रह सौ रुपए का मिलता है. क्षेत्र में बोरिंग की लाइन डल जाए तो लोगों को राहत मिले.
रूपाली मिश्रा
बिल भी भरते हैं फिर भी पानी नहीं दे रहे हैं. सैकड़ों बार शिकायत की. पिछले दस वर्षों से पानी की किल्लत बनी हुई है. जब शिकायत करो तो टैंकर पहुंचा देते हैं लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है.
कुबेर सिंह चौहान
एक महीने में काम करने के निर्देश
पिछले डेढ़ महीने से मैं पूरी तरह से प्रयास कर रहा हूं. कल ही मैंने नगर निगम अधिकारी और एलएनटी कंपनी के अधिकारियों की मीटिंग ली थी. मैंने उन्हें एक महीने के अंदर काम करने के निर्देश दिए हैं.
पुष्पेंद्र पाटीदार, पार्षद
