सूने घर से लाखों के जेवर-नगदी ले गए चोर

जबलपुर: गोसलपुर थाना अंतर्गत बरनू तिराहा में सूने मकान का ताला तोड़कर चोर लाखों के सोने चांदी के जेवर, नगदी चुरा कर ले गए।पुलिस ने बताया कि श्रीमती शीला पटैल 48 वर्ष निवासी बरनू तिराहा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके साथ बेटी सोनम पटैल एवं दामाद धर्मेन्द्र पटैल रहते हैं। उसकी किराना एवं जनरल स्टोर की दुकान है जिन्हें वह एवं बेटी चलाते हैं।

कल दोपहर लगभग 12-30 बजे सोनम के साथ अपनी स्कूटी से बेजनाथ दुबे निवासी गोसलपुर के यहां निमंत्रण में गई थी, वहीं से मौसा बलराम पटेल निवासी शंकर कालोनी के यहां गये थे। शाम लगभग 5 बजे पड़ौसी ज्योति पटेल ने सोनम को फोन कर बतायी कि आपके घर में 4-5 गाय घुसी हैं। वह कुछ समय बेटी सोनम के साथ अपने घर वापस आयी तो देखा मेन गेट का दरवाजा खुला था, ताला टूटा हुआ था, अंदर आलमारी खुली और सामान बिखरा हुआ था। अज्ञात चोर ताला तोड़कर घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर, नगदी सहित लगभग 2 लाख रूपये की चोरी कर ले गए।

Next Post

हाईकोर्ट में बाबा साहेब की मूर्ति स्थापना पर विवाद न करे भाजपा : कांग्रेस

Tue Jun 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 10 जून (वार्ता) कांग्रेस ने कहा है कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर में उच्च न्यायालय के सामने बाबा साहेब अम्बेडकर की मूर्ति को स्थापित करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ […]

You May Like