
उज्जैन। उड़ीसा के पुरी की तर्ज पर महाकाल की नगरी उज्जैन में भी भगवान जगन्नाथ की दो रथ यात्राएं निकली ,खाती समाज और इस्कॉन मंदिर के तत्वावधान में निकली रथ यात्राओं में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल हुए भोलेनाथ की नगरी में जय जगन्नाथ के जयकारे गूंज उठे।
शुक्रवार को रथ यात्रा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रतलाम के कार्यक्रम में शामिल होकर उज्जैन पहुंचे और सबसे पहले खाती समाज की यात्रा में शामिल हुए यहां पर उन्होंने श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की, और भगवान के दर्शन पूजन किए।
मुख्यमंत्री ने की आरती
खाती समाज द्वारा निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में मुख्यमंत्री द्वारा शामिल होकर आरती पूजन किया गया
सीएम डॉ यादव द्वारा गोपाल मंदिर पर रथ यात्रा में शामिल हुए।
गुंडिचा मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री
भगवान जगन्नाथ 5 जुलाई तक अपनी मौसी के घर पर रूकेंगे। इस्कॉन प्रबंधन ने कालिदास अकादमी में गुंडीचा मंदिर बनाया है, जहां पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शुक्रवार की शाम को पहुंचे और वहां पर उन्होंने भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचा और दर्शन पूजन किया, इस दौरान इस्कॉन प्रबंधन के प्रमुख से लेकर पीआरओ पण्डित राघव दास जी से चर्चा की और जनमानस को संबोधित भी किया।
मार्ग के दोनों छोर से श्रद्धालुओं ने बरसाए पुष्प
इस्कॉन मंदिर के पीआरओ पंडित राघव दास ने बताया कि दोपहर 2:00 बजे कृषि उपज मंडी आगर रोड से यह यात्रा प्रारंभ हुई भगवान जगन्नाथ जी समेत तीन रथ यात्रा में शामिल रहे भगवान बलदेव और सुभद्रा जी के रथ को भी श्रद्धालुओं ने रस्सी से खींचा, लगभग 5:00 बजे यात्रा टावर चौक पर पहुंची ,यहां पर अपार जनसमूह एकत्रित हुआ मार्ग के दोनों छोर पर श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही और भक्तों ने फूल बरसाते हुए जय जगन्नाथ के जयकारे लगाए इस्कॉन प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के बीच में प्रसादी का वितरण भी किया।
