रुपया 34 पैसे उछला

मुंबई, 26 जून (वार्ता) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ब्याज दरों में तेज कटौती के लिए फेडरल रिजर्व में संभावित नेतृत्व परिवर्तन करने को लेकर जारी अटकलों से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुक़ाबले डॉलर के तीन साल के निचले स्तर तक लुढ़कने की बदौलत आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 34 पैसे की छलांग लगाकर 85.75 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

वहीं, इसके पिछले कारोबारी दिवस रुपया 86.09 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।

कारोबार की शुरुआत में रुपया 18 पैसे की मजबूती के साथ 85.91 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और सत्र के दौरान आयातकों एवं बैंकरों की डॉलर बिकवाली होने से 85.63 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, लिवाली होने से यह 85.94 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 85.75 रुपये प्रति डॉलर की तुलना में 34 पैसे की छलांग लगाकर 85.75 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

विश्लेषकों के अनुसार, गुरुवार को डॉलर तीन साल के निचले स्तर पर आ गया जबकि वैश्विक शेयर बाजारों ने बीते तीन दिनों में दूसरी बार नया रिकॉर्ड उच्च स्तर हासिल किया। इसकी वजह अमेरिकी फेडरल रिजर्व में संभावित नेतृत्व परिवर्तन को लेकर अटकलें बताई जा रही हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति श्री ट्रम्प फेडरल रिजर्व के मौजूदा अध्यक्ष जेरोम पॉवेल की जगह जल्द ही नया चेहरा नियुक्त करने पर विचार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि श्री ट्रम्प फेड से ब्याज दरों में तेजी से कटौती करने की मांग कर रहे हैं और इसी दिशा में अगले कुछ महीनों में पॉवेल का विकल्प चुनने की योजना बना रहे हैं। इस अटकल के बाद निवेशकों ने अमेरिकी ब्याज दरों में संभावित कटौती पर दांव लगाना शुरू कर दिया, जिससे डॉलर में भारी गिरावट देखी गई।

Next Post

भारतीय अंतरराष्ट्रीय परिधान मेला एक जुलाई से

Thu Jun 26 , 2025
नयी दिल्ली 26 जून (वार्ता) एशिया के सबसे बड़े परिधान मेले – भारतीय अंतरराष्ट्रीय परिधान मेले का 73 वां संस्करण एक जुलाई से राष्ट्रीय राजधानी में आरंभ होगा जिसमें 79 देशों में प्रतिनिधि शामिल होंगे। मेला आयोजकोें ने गुरुवार को यहां बताया कि ये मेला तीन जुलाई तक चलेगा। मेले […]

You May Like