तेहरान 24 जून (वार्ता) ईरान में इजरायल की खुफिया एजेंसी (मोसाद) के लिए जासूसी करने के संदेह में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है।
ईरान की समाचार एजेंसी फार्स ने मंगलवार को ईरान इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्स (आईआरजीसी) के हवाले से यह जानकारी दी।
एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से कहा, “मोसाद खुफिया सेवा के लिए जासूसी करने वाले छह लोगों को रजान, नहावंद और हमदान शहरों से पकड़ा और हिरासत में लिया गया है।”
अधिकारी ने बताया कि संदिग्धों ने साइबरस्पेस को हैक कर जनता में अशांति फैलाने का प्रयास किया।
इज़रायल ने ईरान पर गुप्त सैन्य परमाणु कार्यक्रम लागू करने आरोप लगाते हुए 13 जून को उसके खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया जिससे पश्चिम एशिया में स्थिति तनावपूर्ण हो गयी।
ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस-3 शुरू किया, जिसमें इज़रायल के सैन्य ठिकानों पर हमला किया गया।
गौरतलब है कि अमेरिका ने 22 जून को ईरान के खिलाफ इजरायल के अभियान में शामिल होकर उसके तीन परमाणु स्थल नतांज, फोर्डो और इस्फ़हान पर हमला कर ध्वस्त कर दिया था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हमले के बाद कहा, “ईरान को अब इस युद्ध को समाप्त करने के लिए सहमत होना चाहिए अन्यथा इससे अधिक गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।”
ईरान ने सोमवार को अमेरिकी हमले के जवाब में कतर में अमेरिका के अल उदीद हवाईअड्डे पर मिसाइल हमला किया। श्री ट्रम्प ने हालांकि कहा कि इजरायल और ईरान एक युद्ध विराम पर सहमत हुए हैं, जो 24 घंटे के बाद 12-दिवसीय युद्ध का आधिकारिक अंत होगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने मंगलवार को कहा कि ईरान और इज़रायल के बीच संघर्ष विराम अब प्रभावी है। उन्होंने दोनों पक्षों से इसका उल्लंघन न करने का आग्रह किया।
