शॉर्ट एनकाउंटर : बंधौली के जंगल में गोलियां चली, हत्या का आरोपी मुठभेड़ में घायल

ग्वालियर। हिस्ट्रीशीटर भोला सिकरवार की हत्या कर फरार हुए गैंगस्टर बंटी भदौरिया को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में गोली मारने के बाद पकड़ा है। 20 दिन से पुलिस गैंगस्टर की तलाश में लगी थी। रविवार देर रात उटीला के बंधोली गांव के जंगल में बदमाश का पुलिस से आमना-सामना हो गया। पुलिस को देखते ही गैंगस्टर ने गोलियां चलाना शुरू कर दी।

बदमाश की ओर से फायरिंग होते ही पुलिस टीम भी हरकत में आई और जवाब में गोलीबारी की। जिसमें एक गोली गैंगस्टर को लगी। पुलिस ने उसकी पिस्टल भी जब्त कर ली है। बदमाश के घायल होने पर तत्काल पुलिस उसे लेकर जेएएच हॉस्पिटल पहुंची है। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। गोली लगने के बाद अस्पताल में बेखौफ आराम फरमाता दिखा गैंगस्टर बंटी भदौरिया. हजीरा बिरलानगर लाइन नंबर 2 में दो जून की रात करीब 10 बजे गैंगस्टर बंटी भदौरिया, शिवा राजावत, रानू व उसके साथियों ने शराब माफिया व हिस्ट्रीशीटर भोला सिकरवार पर उस समय गोलीबारी की थी जब वह अपने घर के पास खड़ा था। एक गोली हिस्ट्रीशीटर भोला सिकरवार के पेट और प्राइवेट पार्ट के बीच में लगी थी, जिससे अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। मृतक भोला पर 23 अपराधिक मामले दर्ज थे, जबकि हत्या आरोपी गैंगस्टर बंटी भदौरिया पर 21 अपराधिक मामले दर्ज हैं। इस हत्याकांड में मृतक भोला सिकरवार का साथी भी पैर में गोली लगने से घायल हुआ था। हत्याकांड के बाद हजीरा इलाके में दोनों गैंग के गुर्गो के बीच तनाव बढ़ गया था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। तीन पहले ही पकड़े जा चुके हैं। मास्टर माइंड व गैंगस्टर बंटी भदौरिया फरार था, जिसे आज रात शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ लिया गया है।

Next Post

नवलखा बस स्टेण्ड: सड़क पर पानी और गड्ढे होने से नहीं आ रहे यात्री

Mon Jun 23 , 2025
इंदौर. नवलखा बस स्टैंड को पिछले कई वर्षों से विकास को दूर ही रखा गया है. कारण यह बस स्टैंड अस्थाई है लेकिन यहां अलग बात है कि अस्थाई होने के बावजूद स्थान से बसें सुचारू रूप से संचालित की जा रही हैं. करीब तीस वर्ष पहले यात्रियों की सुविधा […]

You May Like