हनुमान जयंती पर मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, भंडारों की धूम रही

 

ग्वालियर । शनिवार को भगवान हनुमानजी के जन्मोत्सव को शहर में धूमधाम से मनाया गया। सुबह 4 बजे से मंदिरों में भक्त दर्शन के लिये पहुंच गए थे। सुबह पांच बजे हनुमान जी का जन्म होते ही उत्सव शुरू हो गया। पहले चोला चढ़ाया गया फिर आरती की गई। हनुमान जयंती पर शहर के हनुमान मंदिरों में भक्ति का अद्भुत नजारा देखते ही बन रहा था।

हनुमान जी के जन्म उत्सव पर जन्म की आरती सुबह 5 बजे हुई। इसके बाद भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया। हनुमान जयंती पर शनिवार को बैंडबाजों की धुन पर ब्रह्म मुहूर्त में आरती की गई। इसके उपरांत हनुमान जी को चोला चढ़ाया गया और सुंदरकांड का पाठ किया गया। दिनभर भजन कीर्तन चलते रहे और भंडारा का आयोजन किया गया। मुरार मीरा नगर स्थित हनुमान मंदिर में भगवान का बाल स्वरूप भक्तों के बीच काफी चर्चित रहा। यहां सूर्य भगवान को हनुमान पकड़ते हुए बाल स्वरूप में हैं। यहां फूल बंगला भी सजा। इसी तरह रेलवे ओवरब्रिज के नीचे 300 साल पुराने मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर सुबह से भक्तों की भीड़ लगी रही। भक्त बाबा के दर्शन के लिए दूर-दूर तक लाइन में लगे रहे। हनुमान जयंती पर शहर से 45 किलोमीटर दूर घाटीगांव में धुआं वाले हनुमान मंदिर पर मेला लगा। यहां काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। ग्वालियर-झांसी रोड पर जौरासी घाटी में स्थित जौरासी हनुमान पर भी सुबह से भक्तों की लाइन लगी रही। मंदिरों में सुबह से ही भंडारे चालू हो गये थे, जो दिनभर चले। इससे पहले सुंदरकांड का पाठ किया गया। यहां पहुंचने वाले भक्तों को परेशानी न हो उसके लिए पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया था।

Next Post

बस ने रौंदा, पिता की मौत, बेटी घायल

Sat Apr 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मझौली बायपास पुल पर हुआ हादसा जबलपुर। सिहोरा थाना अंतर्गत मझौली बायपास पुल पर बेलगाम बस ने मोटर सायकिल सवार में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पिता की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो […]

You May Like

मनोरंजन