भारतीय पशु चिकित्सा परिषद का चुनाव कार्यक्रम जारी, मतदान 8 जून को

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल  भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ इसके लिए नामांकन प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गयी है। मतदान आठ जून को कराए जाएंगे।

मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस चुनाव के लिए न्यायालय द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी की ओर से घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन 26 अप्रैल तक कराए जा सकेंगे।

नामांकन पत्रों की जांच एक मई को और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि तीन मई तय की गयी है।मतदान आठ जून को सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक कराए जाएंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘ केंद्र सरकार ने भारतीय पशु चिकित्सा परिषद नियम- 1985 के नियम 10 और 11 के प्रावधानों के अनुसरण में भारतीय पशु चिकित्सा परिषद अधिनियम- 1984 (1984 का 52) की धारा- 3 की उपधारा (3) के खंड (जी) के साथ पठित धारा- 4 के तहत जारी 25 अक्टूबर, 2023 की अधिसूचना एस.ओ. 4701(ई) के माध्यम से 11 सदस्यीय भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के चुनाव की घोषणा की है। अब दिल्ली उच्च न्यायालय की ओर से नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर ने भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के भारतीय पशु चिकित्सा चिकित्सकों के पंजी (रजिस्टर) में नामांकित व्यक्तियों में से सदस्यों का चुनाव कराने के लिए तिथियां निर्धारित की हैं।”

परिषद का चुनाव लड़ने के लिए पात्र उम्मीदवार अपना नामांकन निर्धारित प्रपत्र के अनुसार मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के अधीन पशुपालन और डेयरी विभाग की चुनाव अधिकारी न्यायमूर्ति आशा मेनन (सेवानिवृत्त) कार्यालय में निर्धारित समय के अंदर जमा करा सकते हैं या भेज सकते हैं। चुनाव अधिकारी का कार्यालय राजधानी में जनपथ रोड स्थित चंद्र लोक भवन (दूसरी मंजिल), जनपथ रोड, नई दिल्ली पर है।

नामांकन ई-मेल से आरओ.वीसीआईइलेक्शन@जीमेल.काम पर 26 अप्रैल, 2024 को शाम के 5:00 बजे तक भेजे जा सकते हैं।उसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकृत नहीं किया जाएगा।

Next Post

केजरीवाल को इंसुलिन न देकर मारना चाहती है मोदी सरकार : संजय सिंह

Sat Apr 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 20 अप्रैल  आदमी पार्टी (आप) ने जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जीवन के साथ खिलवाड़ करने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि मोदी सरकार इन्सुलिन न देकर […]

You May Like

मनोरंजन