केजरीवाल को इंसुलिन न देकर मारना चाहती है मोदी सरकार : संजय सिंह

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल  आदमी पार्टी (आप) ने जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जीवन के साथ खिलवाड़ करने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि मोदी सरकार इन्सुलिन न देकर मुख्यमंत्री को मारना चाहती है।

‘आप’ के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आज यहां कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में साफ-साफ कहा था कि श्री केजरीवाल को जेल में ग्लूकोज, केला, टॉफी आदि खाने की वस्तुएं उपलब्ध कराई जांए। मुख्य धारा की मीडिया ने सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश को एक बार भी नहीं दिखाया, ताकि देश की जनता को सच पता चल सके और भाजपा की ईडी का झूठ उनके सामने आ सके।”

श्री सिंह ने कहा,“ कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री का शुगर लेवल गिरकर 45 तक चला गया था। श्री केजरीवाल 20 साल से इंसुलिन ले रहे हैं और पिछले 30 साल से शुगर के मरीज हैं। आखिर यह सच देश की जनता से क्यों छिपाया जा रहा है? ‘आप’ बार-बार यह कह रही है कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की श्री केजरीवाल के खिलाफ यह गहरी साजिश है और मुख्यमंत्री को जान से मारना चाहते हैं। शुगर जानलेवा बीमारी है, यह किसी की जान भी ले सकती है। इसके मरीज को इंसुलिन न देना एक आपराधिक कृत्य है।”

उन्होंने कहा,“ यह सबको मालूम है कि शुगर के मरीज को समय पर इंसुलिन नहीं मिला या उसका शुगर घट गया, तो उसे तत्काल ग्लूकोज या कुछ मीठा खाने के लिए दिया जाना चाहिए, ताकि शुगर लेवल स्थिर रखा जा सके। अगर मरीज को तत्काल ग्लूकोज या कुछ मीठा खाने के लिए नहीं मिला तो उसके साथ कोई भी घटना हो सकती है।”

Next Post

बेरोजगारी, महंगाई का समाधान सिर्फ कांग्रेस के पास : प्रियंका

Sat Apr 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 20 अप्रैल  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि इस समय देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है और इस तरह की सभी समस्याओं का समाधान कांग्रेस को पास है। उन्होंने कहा […]

You May Like