ग्वालियर। डबरा में बारदाने के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। बिजली के शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी। 5 फायर ब्रिगेड पानी डालने के बाद भी गोदाम में आग धधक रही है।लाखों कीमत का बारदाना जला है।
आगजनी की दहशत से आसपास के गोदाम खाली हो गए। घनी बस्ती में गोदाम में आग लगने से बस्ती कॉलोनीवासियो में दहशत फैल गई। फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोग आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत करते रहे।