तेंदूखेड़ा/दमोह:एक अठारह माह के बालक की खेलते-खेलते घर पर बनी छोटी पानी की टंकी में डूबने से मौत का मामला सामने आया है. जानकारी लेने पर पता चला कि बालक धनीराम पिता रूपलाल यादव ग्राम ससनाकला घर के आंगन में खेल रहा था, परिजन घर के अंदर थे.
तभी बालक खेलते-खेलते अचानक पानी की टंकी में गिर गया. जब तक परिजन देखते बालक की हालत गंभीर हो चुकी थी. परिजन जब तक अस्पताल लाते बालक की रस्ते में मौत हो गई. बालक के शव का पंचनामा बनाकर डाक्टरों ने शव का पोस्टमार्डम कर परिजनों के सुपर्द कर दिया. इतने छोटे बालक की असमय मौत होने पर परिजनों के साथ ग्राम के लोग दुखित नजर आए. वहीं मां बाप का तो रो-रो कर बुरा हाल था.