कार में तोडफ़ोड़, चालक पर हमला

जीरो डिग्री में देर रात्रि वारदात

जबलपुर: लार्डगंज थाना अंतर्गत जीरो डिग्री में देर रात्रि बदमाशों ने एक कार में तोडफ़ोड़ करते हुए चालक पर बैस बॉल के डंडे से हमला कर सिर फोड़ दिया और धमकाते हुए फरार हो गये। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक रोहित जैन निवासी उखरी कॉलोनी का सहजपुर मंटर मंडी में मटर की कमीशन एजेन्ट का काम करता है। बीती रात 12 बजे दोस्त शैलेश सोनी के साथ सहजपुर मटर मंडी से जबलपुर आ रहा था।

जीरो डिग्री  के पास बिना नंबर की लाल रंग की कार चालक एक हाइवा को रोकर बहस कर रहे थे वह जैसे ही घर जाने को आगे बढ़ा तो  तीनों ने उसे रोक लिया जिनमे से एक बदमाश ने बेस बॉल के डंडे से हमला कर उसे चोट पहुंचा दी जिससे उसे गंभीर चोटें आ गई। इसके बाद बदमाशों ने कार में तोडफ़ोड़ कर दी। आरोपियों में से एक बदमाश चाकू चमकाते हुए घायल को धमका रहा था कि  इस बार जिन्दा छोड रहा हूं, पुलिस के पास गये तो जान से मार देंगे। पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।
पति-पत्नी से मारपीट
लार्डगंज थाना अंतर्गत जगदीश मंदिर के पास अमन केशरवानी, अभय केशरवानी और राज केशरवानी ने नीलेश केशरवानी और उसकी पत्नी प्रीति केशरवानी के साथ मारपीट कर दोनों को चोट पहुंचा दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Next Post

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज श्रीवास्तव ने किया पदभार ग्रहण

Wed Jan 1 , 2025
भोपाल, 01 जनवरी (वार्ता) राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज श्रीवास्वत ने आज पदभार ग्रहण कर लिया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री श्रीवास्तव ने पदभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों की बैठक लेकर आयोग की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग अभिषेक सिंह ने आयोग द्वारा […]

You May Like