जबलपुर। गोसलपुर थाना क्षेत्र में मोहर्रम पर्व पर चंदे ही बात को लेकर एक युवक ने दूसरे पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि अब्दुल माजिद 35 वर्ष निवासी राम मंदिर के पीछे गोसलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शुक्रवार को मोहर्रम पर्व को लेकर उसके समाज वालों की मदरसे में मीटिंग हुयी थी, शनिवार को रियाज उर्फ गोलू खाना उसकी दुकान में आया। उससे बोला कि तुम्हें मम्मी बुला रही है तो वह रियाज उर्फ गोलू खान के साथ रियाज के घर गया जहां रियाज उर्फ गोलू खान मीटिंग की बात केा लेकर विवाद करने लगा रियाज उर्फ गोलू खान ने लोहे की राड से हमलाकर उसके सिर में चोट पहुॅचा दी।
चंदे ही बात को लेकर युवक पर हमला
