
इंदौर । योग मित्र अभियान के अंतर्गत आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ,नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ,महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं फिल्म अभिनेत्री अदा शर्मा द्वारा गोपुर चौराहे पर हजारों की संख्या में उपस्थित नागरिकों के साथ योग अभ्यास किया। फिल्म अभिनेत्री अदा शर्मा द्वारा काल भैरव अष्टक का वाचन किया और ओम वाचन के साथ योग अभ्यास किया। इसी तरह राजवाड़ा पर भी कार्यक्रम हुआ ।
