मानव तस्करी और धन शोधन मामले में ईडी ने कोलकाता और सिलीगुड़ी के परिसरों पर छापे मारे

नयी दिल्ली, 07 नवंबर(वार्ता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मानव तस्करी और वेश्यावृत्ति में कथित रूप से शामिल एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए विधाननगर, कोलकाता और सिलीगुड़ी में आठ परिसरों में तलाशी अभियान चला रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

सूत्रों ने बताया कि इस अभियान में उन संदिग्धों को निशाना बनाया गया है जो मुख्य रूप से अपने स्वामित्व वाले या नियंत्रित बार-सह-रेस्तरां के माध्यम से कारोबार करते थे। ईडी का मामला पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा जगजीत सिंह, अजमल सिद्दीकी और बिष्णु मुंद्रा सहित आरोपियों के खिलाफ दर्ज कई प्राथमिकियों और आरोपपत्रों पर आधारित है। भारतीय दंड संहिता, शस्त्र अधिनियम और अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज पुलिस मामले, धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपराध हैं।

एजेंसी की जांच के अनुसार आरोपियों ने कथित तौर पर कमजोर वर्ग की महिलाओं से नौकरी का झूठा वादा करके और उन्हें वेश्यावृत्ति में धकेलकर उनका शोषण किया जिससे अन्हें काफी कमाई हुई। इस मामले में नकदी के रूप में अर्जित कई करोड़ रुपये की अवैध धनराशि को उनके नियंत्रण वाली कंपनियों के एक नेटवर्क के माध्यम से वैध बनाया गया।

 

 

Next Post

सीबीआई ने अकील अख्तर की संदिग्ध मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज की

Fri Nov 7 , 2025
नयी दिल्ली 07 नवंबर (वार्ता) केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मोहम्मद मुस्तफा और पंजाब की पूर्व लोक निर्माण विभाग मंत्री रजिया सुल्ताना के बेटे अकील अख्तर की गत 16 अक्टूबर को पंचकूला में हुई संदिग्ध मौत के मामले में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर […]

You May Like