
सिंगरौली। शहर समेत ग्रामीण अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस पार्टी के 29 पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने दावेदारी करते हुये रेस में शामिल हुये हैं। ऑब्जर्वर दूसरी दफा सिंगरौली आ रहे हैं। जहां इस बार इंटक, समाजसेवियों व अन्य से भी दावेदारों के बारे में फीडबैक ले सकते हैं। चर्चा हैकि अगले माह जुलाई में शहर एवं ग्रामीण को नये जिलाध्यक्ष मिल सकते हैं। उधर सांसद एवं एआईसीसी सदस्य सप्तगिरी उल्का का तीन दिवसीय दौरा शुरू हो रहा है ।
शहर को लेकर एआइसीसी और पीसीसी पर्यवेक्षक पहले ही जिला और ब्लॉकों में रायशुमारी शुरू कर चुकी हैं। जिलाध्यक्ष के लिए बैठकों का कई दौर हो चुका है । अब तक शहर जिलाध्यक्ष बनने के लिए 17, जबकि ग्रामीण जिला अध्यक्ष के लिए 12 लोगों ने दावेदारी की हैं। शहर जिलाध्यक्ष में सबसे अधिक दावेदार है। ग्रामीण में भी लगभग यही स्थिति है। पर्यवेक्षक सभी की सुन अपनी रिपोर्ट 30 जून तक एआइसीसी को सौंपेंगे। इसमें 5-6 दावेदारों के नामों की पैनल हो सकती है।
सिंगरौली जिले के शहर अध्यक्षों के नाम
संगीता सिंह ओयाम, प्रवीण सिंह , अखिलेश सिंह, अनिल कुमार वर्मा, लखनलाल साहू, रूपेश चंद्र पाण्डेय, सुरेन्द्र कुमार साकेत, सुदामा प्रसाद कुशवाहा, रामशिरोमणि शाहवाल, सुषमा वर्मा, अनिल सिंह, सूर्यकुमार द्विवेदी, मनोज शाह, अमित द्विवेदी, अरविंद सिंह , शेखर ओमप्रकाश सिंह, भास्कर मिश्रा प्रमुख दावेदार हैं। वही ग्रामीण जिलाध्यक्ष पद के लिए दावेदारों में नंदगोपाल कोल, मधु शर्मा, ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, अशोक सिंह पैगाम, रामअशोक शर्मा, कुंवर सोमदेव बहमजूदेव, देवेन्द्र पाठक दरोगा, बाल मुकुंद सिंह परिहार, रमाशंकर शुक्ला, राजकुमार दीपांकर, सविता सिंह, सीपी शुक्ला ने दावेदारी की हैं।
