
छतरपुर। जिले में आवारा मवेशियों की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। 7 अगस्त को कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने स्पष्ट आदेश जारी किए थे कि नेशनल हाईवे और मुख्य सड़कों पर खड़े आवारा मवेशियों को तुरंत हटाया जाए। इतना ही नहीं, आदेश में यह भी उल्लेख था कि यदि संबंधित विभाग या कर्मचारी कार्रवाई करने में असफल रहते हैं तो उनके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी।
इसके बावजूद स्थिति में सुधार देखने को नहीं मिला। बीती शाम करीब 6 बजे का एक वीडियो सामने आया है जिसमें निवाड़ी गांव के समीप नेशनल हाईवे पर सैकड़ों गायें सड़क पर खड़ी दिखाई दे रही हैं। इस कारण से वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। हाईवे से गुजरने वाले यात्रियों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या प्रतिदिन बनी रहती है। आवारा मवेशी न सिर्फ जाम का कारण बनते हैं बल्कि आए दिन सड़क दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ जाती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल और ठोस कार्रवाई की मांग की है।
यह घटना कलेक्टर के आदेशों की अनदेखी और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही को उजागर करती है। यदि जल्द ही प्रभावी कदम नहीं उठाए गए, तो आम जनता की जान-माल को भारी खतरा बना रहेगा।
