
जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने दो भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि साहिल केवट 21 वर्ष निवासी रैपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एवं उसका मौसेरा भाई शुभम केवट 24 वर्ष निवासी हृदय नगर गोसलपुर अपनी बुआ के गांव छत्तरपुर से अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एम एम 3028 से गांव रैपुरा आ रहे थे। उसकी टोपी बिसैंदी रोड़ तिराहे पर गिर गयी थी, होण्डा साइन मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एम आर 8321 में राजा चौधरी, विशाल केवट, गौतम चौधरी तीनों निवासी बिसैंदी पनागर, उसकी टोपी में लात मारते हुये उसके साथ गाली गलौज करने लगे। उसने गालियां देने से मना किया तो हम लोगों के सामने गाड़ी लगाकर हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे। विशाल केवट ने चाकू से हमलाकर उसके चेहरे एव कान में उसके मौसेरे भाई शुभम केवट केा गर्दन, हाथ पैर में चोट पहुॅचा दी, तीनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।
