बुजुर्ग पर तलवार से हमला 

जबलपुर। रांझी थाना अंतर्गत परसुराम कुण्ड मोहनिया कलारी के पास शराब पीने के लिए रुपए की मांग पूरी न होने पर बदमाश ने बुजुर्ग पर तलवार से हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि राजू पाण्डे 59 वर्ष निवासी मुण्डी टोरिया मोहनिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि परसुराम कुण्ड मोहनिया का भोला ठाकुर उसके साथ काम करता है। वह भोला ठाकुर से मिलने परसुराम कुण्ड मोहनिया गया था। परसुराम कुण्ड मोहनिया कलारी के पास अज्जू कोल हाथ में तलवार लिये मिला जो उससे शराब पीने के लिये एक हजार रूपये मांगने लगा, उसने रूपये देने से मना किया तो तलवार से हमला किया। उसने अपना बचाव किया लेकिन तलवार उसे माथे में लगकर चोट आयी है। उसने आवाज लगायी तो अज्जू कोल जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।

Next Post

दो भाईयों को मारे चाकू 

Tue Jun 17 , 2025
जबलपुर।‌ पनागर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने दो भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि साहिल केवट 21 वर्ष निवासी रैपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एवं उसका मौसेरा भाई शुभम केवट 24 वर्ष निवासी हृदय नगर गोसलपुर अपनी बुआ के गांव छत्तरपुर से अपनी […]

You May Like