रायसेन। मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के विधायकों और सांसदों के प्रशिक्षण वर्ग में समस्त संगठन के पदाधिकारीयों अतिथियों विधायकों एवं सांसद गण सम्मिलित हुए। इस दौरान बिगड़ते पर्यावरण को सुधारने के लिए पौधरोपण को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मातृशक्ति के सम्मान व प्रकृति के संरक्षण-संवर्धन के लिए शुरू किए गए एक पेड़ माँ के नाम का अभियान अंतर्गत पौधरोपण किया किया जा रहा है। इसी बीच नर्मदा पुरम के पचमढ़ी में प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं सांची विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान में सहभागिता निभाकर पौधा रोपण किया गया। साथ ही क्षेत्र व प्रदेश के सभी नागरिक बंधुओ से धरती पर सीअधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने और उनकी बड़े होने तक बच्चों के समान देखभाल करने की अपील की है।
