मनप्रीत भारत के लिए सबसे अधिक मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बने

एंटवर्प, (वार्ता) मिडफील्डर मनप्रीत सिंह रविवार को ऑस्ट्रेलिया खिलाफ खेलने मैदान में उतरने के साथ ही भारत के लिए अपना 400वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गये।

आज यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले इस एतिहासिक मुकाबले में भारतीय टीम को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। अपने 400वें मैच में खेलने के साथ ही मनप्रीत सिंह सर्वाधिक मैच के मामले में पूर्व कप्तान और हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की के 412 मैचों के रिकार्ड से 12 मैच पीछे है।

400 मैच तक पहुंचने को लेकर मनप्रीत ने कहा कि उन्होंने इस बारे में सोचा भी नहीं था। उन्होंने कहा कि वह उन्हें प्रेरित करने वाले प्रत्येक कोच और टीम के हर उस खिलाड़ी के साथ इस उपलब्धि साझा करना चाहेंगे जो उनके साथ खड़ा रहा।

मैच में हार को लेकर मनप्रीत सिंह ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमने यहां लगातार छह मैच हारे हैं। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। हालांकि सभी मुकाबले बहुत करीबी रहे हैं और हमने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन फिनिशिंग में कमी रही। हम इस पर चर्चा करेंगे और अगलों मैचों में जोरदार वापसी का प्रयास करेंगे।”

Next Post

वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को 62 रनों से हराया

Mon Jun 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ब्रेडी (वार्ता) एविन लुइस (91), कप्तान साई होप (51) और केसी कार्टी (नाबाद 49) की तूफानी पारियों के बाद अकील हुसैन (तीन विकेट) और जेसन होल्डर (दो विकेट) की दमदार गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने रविवार को […]

You May Like