कंटेनर की टक्कर से महिला की मौत, एक घायल

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना अंतर्गत तेज रफ्तार कंटेनर की टक्कर से मोटर साइकिल पर सवार महिला की मौत हो गई है जो ससुर के साथ उपचार के लिए दमोह जा रही थी.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रहली के वार्ड नंबर-9 निवासी श्रीमती चंचला पति ऋषि दुबे उम्र 32 वर्ष अपने ससुर के साथ मोटर साइकिल से उपचार के लिए दमोह के लिए जा रहे थे कि गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के बिंदी तिराहे पर सागर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कंटेनर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी, जिससे महिला और उसके ससुर गंभीर रुप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रुप से घायल दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रवाना किया. जहां पर चिकित्सकों ने महिला का मृत घोषित कर दिया. तो वहीं ससुर का उपचार जारी है.

पुलिस ने अज्ञात कंटेनर चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना में ले लिया है और कंटेनर को जब्त कर लिया ।

Next Post

बंडा मे जमीन विवाद पर बुजुर्ग की हत्या

Sat Jun 14 , 2025
सागर. बंडा थाना अंतर्गत सेमरा रामचंद में पारिवारिक जमीन विवाद पर से बुर्जुग की हत्या कर दी गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों सेमरा रामचंद्र निवासी लखन सिंह लोधी की परिवार के कुछ सदस्यों द्वारा कुल्हाड़ी, लॉठी और अन्य हथियारों से जानलेवा हमला किया गया. जिसमें […]

You May Like