नयी दिल्ली 13 जून (वार्ता) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को तीन दिन की यात्रा पर पुडुचेरी जायेंगे।
श्री धनखड़ सोमवार को जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (जिपमर) द्वारा ‘राष्ट्र निर्माण में पर्यावरणीय स्थिरता’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
यात्रा के अंतिम दिन श्री धनखड़ पांडिचेरी विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ बातचीत करेंगे।
उप राष्ट्रपति पांडिचेरी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं।
