गोल्डी यादव और काजल त्रिपाठी का बोलबम गीत ‘हरियर टिकुलिया’ रिलीज

मुंबई, (वार्ता) गायिका गोल्डी यादव और अभिनेत्री काजल त्रिपाठी का बोलबम गीत ‘हरियर टिकुलिया’ रिलीज हो गया है।

बोलबम गीत ‘हरियर टिकुलिया’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गोल्डी यादव ने कहा कि यह बोलबम गीत गाकर दिल से मुझे बहुत अच्छा लगा था। भोलेबाबा के भक्तों एवं श्रोताओं के रत्नाकर कुमार सर हमेशा अच्छे-अच्छे गाने बनाते हैं। इसके लिए उन्हें दिल से थैंक्यू। ये गीत पसंद करने के लिए सभी श्रोताओं को दिल से धन्यवाद देती हूं।’

वहीं काजल त्रिपाठी ने कहा कि ‘यह बोलबम गीत में परफॉर्म करके मुझे बहुत खुशी हुई है। इस गीत का बहुत ही बेहतरीन मेकिंग करने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूँ और ऑडियंस को भी दिल से धन्वयाद !’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बोलबम गीत ‘हरियर टिकुलिया’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को गोल्डी यादव ने गाया है। इस गाने में काजल त्रिपाठी नजर आ रही हैं। इस गाने को सतीश बाबा ने लिखा है, जबकि संगीतकार साजन मिश्रा हैं। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर रौनक शाह, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, एडीटर आलोक गुप्ता है। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

 

 

Next Post

तिलोत्तमा शोम स्टारर ‘बक्शो बॉन्डी – शैडोबॉक्स’ इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न के उद्घाटन के लिये चुनी गयी

Sat Jul 19 , 2025
मुंबई, (वार्ता) तिलोत्तमा शोम और जिम सर्भ निर्मित बंगाली फिल्म ‘बक्शो बॉन्डी – शैडोबॉक्स’ इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) 2025 के उद्घाटन के लिए चुनी गई है। तनुश्री दास और सौम्यानंद साहा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तिलोत्तमा शोम ‘माया’ का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म […]

You May Like