मां मरने जा रही… बेटी की पुकार पर SP ने बचाई महिला की जान 

अशोकनगर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उस समय भागदौड़ शुरू हो गई, जब एक बेटी अपनी मां की जान बचाने के लिए दौड़ते हुए आई और एसपी से अपनी मां की जान बचाने की प्रार्थना करने लगी, तो वहीं एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस पर तत्पर्यता दिखाते हुए महिला को बचाने के लिए अपने निजी स्टॉफ सहित पुलिस बल को दौड़ा दिया। करीब तीन घंटे की सर्चिंग के बाद पुलिस बल द्वारा महिला को सकुशल बरामद किया गया। दरअसल शहर के घोसीपुरा निवासी बृजेश बाई का शुक्रवार की सुबह अपने पति, चाचा ससुर सहित परिवार के अन्य लोगों से विवाद हो गया, जिसके चलते वह गुस्से मेंं आकर घर छोड़कर कहीं चली गई। कुछ देर बाद महिला ने अपनी बेटी शीतल को फोन पर सोसाइट की कहकर अपना और अपने भाई का ख्याल रखने बाते कहीं। जब दोनो मां-बेटी की फोन पर बात हो रहीं थी तो उस समय ट्रेन की आवाज आ रहीं थी। जिससे बेटी घबरा गई और रोते दौड़ते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और एसपी विनीत कुमार जैन को मां द्वारा आत्महत्या किए जाने की जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने तुरंत महिला को बचाने के लिए अपने निजी स्टॉफ को उस लड़की साथ महिला को खोजने के लिए दौड़ा दिया, साथ ही कोतवाली थाना प्रभारी रवि प्रताप चौहान और साइबर सेल के एएसआई संजय गुप्ता को मामले की छानबीन को लिए लगाया। जिस पर महिला के फोन की लोकेशन रेलवे स्टेशन के पास मिली। जिसके बाद पुलिस अमले द्वारा रेलवे स्टेशन की सर्चिंग की गई, वहीं फोन बंद हो जाने और फिर चालू होने के बाद महिला की लोकेशन पिपरई और उसके आगे मिली, जिसके बाद महिला को खोजने के लिए पिपरई पुलिस व मुंगावली पुलिस को स्टेशन पर भेजा गया, जहां पुलिस ने रेलवे ट्रैक के आसपास लगातार सर्चिंग की। करीब तीन से चार घंटे की पुलिस की दौड़ धूप के बाद महिला मिल सकी।

फोन बंद होने से संशय में पड़ी पुलिस टीम:

दरअसल बेटी को फोन करने और उसके बाद बेटी के एसपी कार्यालय पहुंचने तक महिला ट्रेन में सवार थी और उसकी लोकेशन बदल रहीं थी। इसी बीच महिला को फोन बंद हो गया, जिसके कारण सर्चिंग में लगी पुलिस टीम संशय में पड़ गई। तो वहीं कोतवाली प्रभारी महिला को ढूड़ते हुए बेटी के साथ मुंगावली पहुंच गए। वहीं जब महिला को फोन चालू हुआ तो पुलिस ने महिला को उसकी बेटी तबीयत खराब हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह बात सुनकर मां की ममता जाग गई और वह अपनी बेटी की तलाश में अस्पताल पहुंची, जहां पहले से पुलिस के साथ मौजूद बेटी को देखकर लिपट कर रोने लगी। इसके बाद शाम को कोतवाली थाना प्रभारी रवि चौहान अपनी गाड़ी से महिला और उसकी बेटी को लेकर शहर में पहुंचे और परिजनों को सुपुर्द किया। वहीं आगे से लड़ाई-झगड़ा न करने की हिदायत परिजनों को दी गई। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले भी पुलिस द्वारा एक महिला की जान बचाई गई थी, जो विवाद के बाद मरने जा रहीं थी।

इनका कहना है।

दोपहर को बालिका रोते हुए आई और मां द्वारा सोसाइट करने की बात कहीं, जिस पर पुलिस टीम को उसे बचाने के लिए लगाया गया, इसमें निजी स्टॉफ सहित कोतवाली पुलिस, सायबर सेल, पिपरई और मुंगावली पुलिस द्वारा सर्चिग की गई, तीन से चार घंटे मशक्कत के बाद महिला को सकुशल मुंगावली से ढ़ूड़ निकाला गया।

विनीत कुमार जैन,

पुलिस अधीक्षक अशोकनगर

Next Post

गड़बड़ी मिलने पर दो विक्रेताओं को नोटिस जारी, खाद दुकानों में दाबिश 

Fri Jun 13 , 2025
जबलपुर। किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज एवं उर्वरक उपलब्ध हो रही है या नहीं उसको सुनिश्चित करने के लिए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को पाटन अनुभाग के अंतर्गत कटंगी में आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों में दबिश देकर जांच की। जिसमें गड़बड़ी पाए जाने पर दो […]

You May Like