कमिंस 300 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों के क्लब में शामिल

लार्डस 12 जून (वार्ता) दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल मैच के दूसरे दिन गुरुवार को छह विकेट झटक कर आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने अपना नाम करियर में 300 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में शामिल कर लिया।

कमिंस ने 18.1 ओवरों में 28 रन देकर छह दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया विकेट चटकाए। कमिंस टेस्ट में 300 विकेट हासिल करने वाले 40वें गेंदबाज़ हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए यह कारनामा करने वाले वह आठवें गेंदबाज़ हैं। तेज़ गेंदबाज़ों की अगर बात करें तो वह 300 विकेट हासिल करने वाले 30वें और ऑस्ट्रेलिया के लिए छठे गेंदबाज़ हैं।

वह गेंदों के लिहाज़ से 300 विकेट तक पहुंचने वाले पांचवें सबसे तेज़ गेंदबाज़ हैं। उन्होंने 300 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 13,725 गेंदें ली। इस तालिका में दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा शीर्ष पर है जिन्होने 300 विकेट की उपलब्धि 11817 गेंद खर्च कर हासिल किये थे। कमिंस ने सबसे तेज़ 300 विकेट पूरे करने वाले संयुक्त रूप से 10वां गेंदबाज़ बनते हुए इमरान ख़ान की बराबरी कर ली। दोनों ने 68 टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की।

कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की जीत में इस मैच से पहले कुल 184 विकेट लिए थे। जेसन गिलेस्पी, मिचेल जॉनसन, डेनिस लिली, ब्रेट ली, मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्ग्रा उनसे इस मामले में आगे हैं लेकिन इन में से किसी भी गेंदबाज़ की औसत कमिंस के 18.09 की औसत से बेहतर नहीं है।

वह एक कैलेंडर ईयर में 50 से अधिक विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी औसत वाले गेंदबाज़ भी हैं। उन्होंने 2019 में 20.13 की औसत से 59 विकेट लिए थे और ऐसा करते हुए उन्होंने लिली को पछाड़ा था जिन्होंने 1981 में 20.95 की औसत से 85 विकेट हासिल किए थे।

 

 

Next Post

डीजीपी ने अमरनाथ यात्रा के लिए सीएपीएफ इकाइयों की सुचारू तैनाती के दिए निर्देश

Fri Jun 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्रीनगर, (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने गुरुवार को आगामी अमरनाथ यात्रा के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) कंपनियों की सुचारू तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए, जिसमें जिला प्रमुखों को आने वाली […]

You May Like