
ग्वालियर। शासकीय केन्द्रीय पुस्तकालय ग्वालियर में चल रहे समर कैंप में चौथे दिवस बुक लिफ्टिंग और आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें 22 बच्चो ने भाग लिया। समर कैम्प में बच्चों को कु, मोनिका गोडिंया आर्ट एंड क्राफ्ट में पेपर से आर्ट बनाना सिखा रही है।
बच्चों ने बताया कि हमें बहुत अच्छा लग रहा है। हम हर दिन कुछ नया करते हैं। आज हमने पेपर क्राफ्ट से गुलाब बनाया, साथ ही हमें यहाँ इंडोर गेम्स खेलने को मिलते हैं। हम कैरम, लूडो और चेस खेलते हैं, इससे हमें मोबाइल से दूर रहने में मदद मिलती है।
बुक लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भास्कर इमले (प्रथम), कामिनी इमले (द्वितीय), और श्रेया अग्रवाल (तृतीय) विजेता रहे, एवं आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता में बच्चों ने फ्लोवर बनाना सीखा, इस प्रतियोगिता में गुनगुन ब्रजवानी (प्रथम), एवं तान्या राठौर (द्वितीय), रुद्राक्षी जैन (तृतीय) विजेता रहे।
इस अवसर पर विवेक कुमार सोनी, पूजा साहू, अनीता औडिया, शिवम शर्मा, लक्ष्मी यादव, कमल चामडिया, अनिल प्रताप सिंह, आकाश पाल आदि उपस्थित थे।
