खिलाड़ियों को तराशने के लिए टेनिस बाल क्रिकेट है अहम: वेंकटेश प्रसाद

दिल्ली, 12 जून (वार्ता) पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ और लेजेंजजी टी10 लीग के चेयरमैन वेंकटेश प्रसाद ने टेनिस बॉल क्रिकेट की अहम भूमिका पर ज़ोर देते हुए कहा कि यह प्रारूप भविष्य के सितारों को तराशने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

टेनिस बॉल क्रिकेट लीग लेजेंजजी टी10 का शुभारंभ दो जून को हुआ था। टेनिस बॉल क्रिकेट को लेकर वेंकटेश प्रसाद ने बताया कि कैसे दुनिया के कई शीर्ष खिलाड़ियों ने अपने शुरुआती दिनों में टेनिस बॉल क्रिकेट खेलकर अपनी तकनीक निखारी। उन्होने कहा “टेनिस बॉल क्रिकेट खिलाड़ियों को तराशने में बड़ी भूमिका निभाता है। दुनिया के कई टॉप खिलाड़ियों ने इसी प्रारूप में कट, पुल जैसे शॉट्स और तेज़ रिफ्लेक्स जैसी स्किल्स सीखी हैं, बल्कि मैं खुद भी टेनिस बॉल क्रिकेट खेलकर बड़ा हुआ हूं, और मुझे पता है कि ज़मीन स्तर पर कितना जबरदस्त टैलेंट छुपा हुआ है। लेजेंजजी टी10 लीग का मकसद ही है उस प्रतिभा को मंच पर लाना और मौका देना है।”

लीग के फाउंडर और सीईओ चिरंजीव दुबे ने कहा कि, “यह लीग भारत के युवाओं और जुनूनी क्रिकेटरों के लिए एक बहुत बड़ा अवसर है। हम इस सपने को साकार होते देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।” दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स के बेटे ने भी लेजेंजजी टी10 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। गिब्स ने कहा कि, “कम उम्र में टेनिस बॉल क्रिकेट खेलने से खिलाड़ी में अनुकूलन की क्षमता और रिफ्लेक्स दोनों तेज़ होते हैं। यह एक रोमांचक कॉन्सेप्ट है और मैं इसके विकास को देखने के लिए उत्सुक हूं।”

 

 

Next Post

कमिंस की कातिलाना गेंदबाजी से आस्ट्रेलिया को मिली बढ़त

Thu Jun 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लंदन 12 जून (वार्ता) पैट कमिंस (28 रन पर छह विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के दूसरे दिन गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी को 138 […]

You May Like