जबलपुर: गोहलपुर चंडालभाटा में बदमाशों ने एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी, इसके विरोध में आज परिजनों ने प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी और उन पर सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही यहां से शराब दुकान को हटाने की मांग की। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित परिजनों को समझाइश दी।
विदित हो कि सागर चौधरी पिता लल्लू चौधरी 26 वर्षीय निवासी चंडाभाटा का रात्रि 10:30 बजे स्मार्ट सिटी ऑफिस के पास बैठा था तभी भूम सेन, प्रिंस रजक, सुमित, राधे, सचिन अपने नाबालिग साथीं के साथ पहुंचे जहां पेशाब करने लगे, जिसका विरोध सागर चौधरी ने किया, इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद सभी ने चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर कर सागर चौधरी की हत्या कर दी थी।
