WPL 2026 का पूरा शेड्यूल जारी: 9 जनवरी से मुंबई में शुरुआत, RCB और डिफेंडिंग चैंपियन MI के बीच पहला मैच, फाइनल वडोदरा में

नई दिल्ली, 29 नवंबर, 2025: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के लिए बीसीसीआई ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। चौथे एडिशन की शुरुआत 9 जनवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगी। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला दो बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और 2024 की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि WPL में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे।

वडोदरा में होगा फाइनल मैच

टूर्नामेंट को दो लेग में विभाजित किया गया है। 9 से 17 जनवरी के बीच पहले लेग के 11 मुकाबले नवी मुंबई में खेले जाएँगे। इसके बाद 19 जनवरी से वडोदरा लेग की शुरुआत होगी, जहाँ शेष 11 मुकाबले खेले जाएँगे। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 5 फरवरी को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में आयोजित होगा।

टेबल टॉपर सीधे फाइनल में पहुँचेगी

लीग स्टेज 1 फरवरी को खत्म होगा। इसके बाद, एलिमिनेटर मुकाबला दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाएगा। टेबल टॉपर टीम सीधे फाइनल में पहुँचेगी और 5 फरवरी को एलिमिनेटर जीतने वाली टीम से भिड़ेगी। वडोदरा लेग की शुरुआत गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले के साथ होगी।

Next Post

कैरिबियाई देश में 24 साल बाद सत्ता परिवर्तन, सेंट विंसेंट में चीन समर्थक NDP ने दिग्गज PM गोंसाल्वेस को हराया, संसद में 15 में से 14 सीटें जीतीं

Sat Nov 29 , 2025
नई दिल्ली, 29 नवंबर, 2025: कैरिबियाई देश सेंट विंसेंट एंड ग्रेनाडाइन्स में एक बड़े राजनीतिक युग का अंत हो गया है। दिग्गज प्रधानमंत्री राल्फ गोंसाल्वेस, जो मार्च 2001 से लगातार सत्ता में थे, को आम चुनाव में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। गॉडविन फ्राइडे के नेतृत्व वाली न्यू […]

You May Like