भोपाल: मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। नामांकन फॉर्मों की स्क्रूटनी के बाद दावे-आपत्तियों की सुनवाई पूर्ण कर ली गई है। इसके उपरांत उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए कुल 18 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि महासचिव पद हेतु 178 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।
उम्मीदवारों में युवाओं में गहरी उत्सुकता देखी जा रही है और चुनावी प्रचार भी शुरू हो चला है। संगठन का मानना है कि यह चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न होंगे। सदस्यता से संबंधित प्रक्रियाओं और तरीखों की जानकारी पृथक से जारी की जाएगी। युवा कांग्रेस इन चुनावों के माध्यम से संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने की दिशा में प्रयासरत है।
