मप्र युवा कांग्रेस: 18 अध्यक्ष और 178 महासचिव पद के प्रत्याशी चुनाव की रेस में

भोपाल: मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। नामांकन फॉर्मों की स्क्रूटनी के बाद दावे-आपत्तियों की सुनवाई पूर्ण कर ली गई है। इसके उपरांत उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए कुल 18 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि महासचिव पद हेतु 178 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।

उम्मीदवारों में युवाओं में गहरी उत्सुकता देखी जा रही है और चुनावी प्रचार भी शुरू हो चला है। संगठन का मानना है कि यह चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न होंगे। सदस्यता से संबंधित प्रक्रियाओं और तरीखों की जानकारी पृथक से जारी की जाएगी। युवा कांग्रेस इन चुनावों के माध्यम से संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने की दिशा में प्रयासरत है।

Next Post

मेडिकल रिपोर्ट: सोनम की प्रेग्नेंसी की अटकलों पर विराम

Wed Jun 11 , 2025
इंदौर: बेवफा सोनम कांड में एक और नया मोड आया हैं. सोनम की मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा हुआ हैं कि वह प्रेगनेंट नहीं है. पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को गुवाहाटी से शिलॉन्ग लाया गया, जहां मेडिकल जांच के बाद अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस को […]

You May Like