सिंगरौली: नेशनल हाईवे 39 पर सीधी-सिंगरौली मार्ग के जोगिनी के पास खाखन नदी पर 2012-13 से पुलिया का निर्माण अधूरा पड़ा है। बारिश में नदी उफान पर आकर आवागमन घंटों ठप कर देती है। गोपद नदी से लेकर यूपी सीमा सोनभद्र के खननहना तक कई पुल-पुलिया अब भी निर्माण की प्रतीक्षा में हैं। फरवरी से मई तक तेज़ी से काम चला, लेकिन फिर रुक गया। क्योंकि एमपीआरडीसी के अधिकारियों और पूर्व ठेकेदार की लापरवाही मानी जा रही है।
निर्माणाधीन एनएच 39 की सड़क जगह-जगह धंस गई है, डामर उखड़ रहा है। गैमन इंडिया के बाद ठेका टीबीसीएल को मिला, जिसे बाद में हटा दिया गया। अब मरम्मत की जिम्मेदारी एमपीआरडीसी के पास है, लेकिन आरोप है कि केवल खानापूर्ति हो रही है। कई जगह खाई जैसे गड्ढे हैं, जिन्हें 24 घंटे में भरने का नियम है, मगर अनदेखी की जा रही है।बरसात में खाखन नदी पर जाम और हादसों का खतरा बढ़ जाता है। अधूरी पुलिया और क्षतिग्रस्त सड़क से रोज़ाना यात्री और वाहन चालक परेशान हैं, जबकि जिम्मेदारों से कोई ठोस जवाब नहीं मिल रहा।
