होटल व्यवसायी के एक लाख रूपये चोरी

जबलपुर: गोरखपुर थाना अंतर्गत आदर्श नगर में रहने वाले होटल व्यवसायी के एक लाख रूपए नगद चोरी हो गए। पुलिस के मुताबिक कमल ग्रोवर निवासी आदर्श नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह होटल व्यवसाय का काम करता है। 17 नवम्बर को होटल से घर आया और एक सफेद रंग की कैरीबैग जिसमे एक लाख रुपये नगद थे जिसे अपने कमरे की अलमारी में रख दिया था। अलमारी लॉक नहीं किया था।

बीती रात जब पैसो की आवश्यकता पडी तो घर की अलमारी खोलकर देखा तो अलमारी में रखे पैसे व बेग नहीं था। बेटी निकिता ग्रोवर, बेटा निखिल ग्रोवर से पैसो के संबंध में पूछताछ किया जिनके द्वारा भी पैसे नही निकालना बताये व घर में लगे नौकर कंचन सोनी, ममता वावरिया, वंशीलाल परते से भी पूछताछ किया जिन्होंने भी पैसा निकालने से मना किये।

अलमारी में रखे एक लाख रुपये नगद अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। घर में लगे कैमरे की जांच पडताल की गई तो पता चला कि कोई बाहरी व्यक्ति घर में आया नही है और ना ही घर का ताला या आलमारी का टूटा है। संदेह है कि घर में काम करने वाले नौकरों में से किसी ने अलमारी मे रखे एक लाख रुपये नगद चोरी कर लिये है। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।

Next Post

एडिशनल एडवोकेट जनरल ने मुझे आदतन अपराधी बता दियाः दिग्विजय सिंह

Fri Nov 28 , 2025
इंदौर: प्रदेश के एडिशनल एडवोकेट जनरल ने मुझे आदतन अपराधी बता दिया. भाजपा लोकतंत्र की बात करती है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन नहीं मानती है. मुस्लिमों पर अत्याचार की स्टेटस रिपोर्ट नहीं देने पर अधिकारियों पर कार्रवाई एवं एक कमेटी बनाने की मांग को लेकर कोर्ट के समक्ष […]

You May Like