पुलिस ने पकड़ी 117 लीटर अवैध शराब

सतना: मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोठी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक वाहन को पकड़ा। जिसमें से 117 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इस मामले में एक आरोपी को दबोच लिया गया जबकि दूसरा भागने में सफल हो गया।थाना प्रभारी कोठी गिरजा शंकर बाजपेयी से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि झाली तरफ से एक बुलेरो कार मे अवैध शराब कोठी तरफ जा रही है। सूचना की तस्दीक व कार्यवाही के लिए तत्काल मौके पर पहुँचकर रेड कार्यवाही की गई।

झाली तरफ से एक सफेद रंग की बोलेरो क्र. MP19CB1035 आती हुई दिखाई दी जिसे रुकवाने पर ड्राइवर के बगल वाली सीट मे बैठा व्यक्ति गाडी रुकते ही अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया मौके पर वाहन चालक दिलीप सिंह उर्फ दिप्पू पिता श्री विजयपाल सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी लोखरिहा थाना कोठी जिला सतना पकडा गया जिसने पूछताछ पर भागने वाले व्यक्ति का नाम अतुल शर्मा पिता जानकी शर्मा निवासी रनेही थाना कोठी जिला सतना का होना बताया वाहन को चेक करने पर वाहन के अंदर बीच वाली सीट व पीछे वाली सीट पर खाकी रंग के कार्टूनों में कुल 650 पाव यानी 117 लीटर अवैध शराब पाई गई। जिसकी कुल कीमत करीबन 74500 रु आंकी गई।

Next Post

कार की टक्कर से 1 की मौत 1 घायल

Wed Jun 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना: मैहर जिले में देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ग्राम रगौली से दो सगे भाई अपने लड़के के साले की बारात में शामिल होने ग्राम पोड़ी आए थे। जहां से लौटने […]

You May Like