सतना: मैहर जिले में देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ग्राम रगौली से दो सगे भाई अपने लड़के के साले की बारात में शामिल होने ग्राम पोड़ी आए थे। जहां से लौटने के दौरान वे सड़क हादसे का शिकार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार जन्माश के पास सड़क किनारे बाइक से खड़े कंधीलाल पटेल (60) और रामलाल पटेल (58) को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में कंधीलाल पटेल की मौके पर ही मौत हो गई।
रामलाल पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिजनों ने कार चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से मैहर सिविल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने कंधीलाल को मृत घोषित कर दिया। कार चालक ने बताया कि वह नागपुर से दवा लेकर लौट रहे थे।उन्होंने कहा कि ग्राम पोड़ी के पास अचानक मोटरसाइकिल सवार दो लोग सामने आ गए, जिससे दुर्घटना हो गई। पुलिस ने मौके से कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर लिया है। रामलाल का इलाज जारी है