उमंग सिंघार ने मांगा प्रधानमंत्री से मिलने का समय

भोपाल, 16 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके 23 और 24 फरवरी को भोपाल प्रवास के दौरान उनसे मिलने के लिए समय मांगा है।

नेता प्रतिपक्ष श्री सिंघार ने इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय को शनिवार को पत्र लिखा है। श्री सिंघार ने कहा कि प्रधानमंत्री 23 और 24 फरवरी को भोपाल प्रवास पर रहेंगे। कांग्रेस विधायक दल का प्रतिनिधि मंडल, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट और राज्य की प्रमुख समस्याओं के संबंध में प्रधानमंत्री से भेंट करना चाहता है। इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री कार्यालय से तिथि और समय से अवगत कराने का निवेदन किया गया है।

श्री सिंघार ने शनिवार को ही पत्रकार वार्ता के जरिए मध्यप्रदेश से जुड़े परिवहन घोटाले का मामला उठाते हुए राज्य के एक मंत्री और उनके संरक्षक केंद्रीय मंत्री को निशाने पर लेते हुए अनेक आरोप लगाए। श्री सिंघार ने पिछले कुछ दिनों से मीडिया की सुर्खियां बने परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ विभिन्न जांच एजेंसियों की कार्रवाई के परिप्रेक्ष्य में आरोप लगाया कि जांच एजेंसियां मामले को दबाने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने अनेक दस्तावेज दिखाते हुए आरोप लगाया कि संबंधित मंत्री ने परिवहन विभाग में रहते हुए अरबों रुपयों की संपत्ति देश के विभिन्न स्थानों पर खरीदी हैं।

 

Next Post

पीएससी की परीक्षा प्रारंभ, पुलिस प्रशासन अलर्ट

Sun Feb 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दमोह: राज्य सेवा व राज्य वन सेवा प्रारंभ परीक्षा आज प्रथम पारी प्रातः 10:00 बजे से शुरू हुई और दूसरी पारी दोपहर 2:15 बजे से प्रारंभ होगी. परीक्षा में दमोह जिले में 1040 परीक्षार्थी शामिल हो रहे […]

You May Like