इंदौर: लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.खंडवा नाका स्थित गणेश नगर में रहने वाले फरियादी ने शिकायत में बताया कि उसकी देपालपुर तहसील के देवराखेड़ी गांव में कृषि भूमि है. उसका सीमांकन कार्य अप्रैल में हो चुका था, लेकिन पटवारी सुनील परमार हल्का क्रमांक 39 सीमांकन से पहले से ही सात हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था.
आवेदक ने बताया कि रुपए न देने पर पटवारी ने घर तक आकर डराना-धमकाना शुरू कर दिया. जब वह नहीं मिला तो उसकी पत्नी से फोन लगवाकर भी रिश्वत मांगी. बाद में जब आवेदक ने स्वयं पटवारी से फोन पर बात की तो उसने बातचीत के दौरान साफ तौर पर सात हजार रुपए की मांग की, जिसकी रिकॉर्डिंग आवेदक ने मेमोरी कार्ड में सुरक्षित कर ली. शिकायत के बाद यह रिकॉर्डिंग उप पुलिस अधीक्षक सुनील तालान को सौंपी गई. जांच में रिश्वत मांगने की पुष्टि होने पर आरोपी पटवारी सुनील परमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया, फिलहाल मामले की जांच जारी है.