शाजापुर:शहर में लगने वाला साप्ताहिक हाट बाजार भगवान भरोसे ही है, दरअसल, यहां पर हजारों की भीड रहती है लेकिन सुरक्षा के नाम पर कुछ खास नजर नहीं आता है. साप्ताहिक हाट बाजार में पिछले दो रविवार को महिलाओं के गले से मंगलसूत्र व सोने की चैन चोरी होने की घटना सामने आई है. मामले में संबंधितों ने पुलिस को भी शिकायत की, लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका है.
शहर के महूपुरा क्षेत्र में रविवार को साप्ताहिक हाट बाजार लगने की वर्षो पुरानी परंपरा है.यहां पर छोटी बड़ी अनेकों दुकानें लगाई जाती है. खरीदारी के लिए शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों लोग आते हैं. नजारा किसी मेले से कम नहीं होता है. लेकिन बात सुरक्षा की करी जाए तो कोई ठोस व्यवस्था नहीं दिखाई देती है. दरअसल, 11 मई को हाट में खरीदारी करने आई कसेरा बाजार निवासी एक महिला के गले से सोने की चेन चारी हो गई.
इसके बाद 1 जून को हाट बाजार में भटट मोहल्ला निवासी एक अन्य महिला का मंगलसूत्र चोरी हो गया. घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई, पुलिसकर्मी द्वारा आकर जांच पड़ताल की गई लेकिन पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है.घटनाओं के बाद यहां पर पुलिस द्वारा आसपास की दुकानों के सीसीटीवी कैमरे देखे गए, लेकिन कुछ हासिल नहीं हो सका. ऐसे में लोगों की मांग है कि हाट बाजार परिसर में सरकारी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, जिससे पूरा परिसर कवर हो जाए.
