बस-हाईवा की टक्कर में युवती का कटा हाथ 

शहडोल। जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर लगभग 1 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमे बस एवं ट्रक के बीच हुई टक्कर में बस में सवार एक युवती का एक हाथ कटकर अलग हो गया। वहीँ बस में सवार कुछ अन्य यात्री भी घायल हो गये। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवती समेत अन्य सभी घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया।

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार पक्षीराज ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 18 पी 1557 जो मनेंद्गगढ़ से सीधी जा रही थी। इसी दौरान दोपहर लगभग 1 बजे जब बस ब्योहारी थाना क्षेत्र के गूरा घाटी हनुमान मंदिर के पास घाटी से गुजर रही थी तभी विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा क्रमांक एमपी 18 एच 5046 का चालक लापरवाही पूर्वक तेज गति से वहाँ से निकला, जिससे हाइवा साइड से बस से टकरा गया। बस में खिड़की के पास बैठी मनेन्द्रगढ़ निवासी शिवानी उपाध्याय पिता तुलसीदास उपाध्याय उम्र 22 वर्ष का दाया हाथ कटकर अलग हो गया। साथ ही बस में सवार शिवानी की छोटी बहन ऋद्धी उपाध्याय समेत आधा दर्जन यात्री घायल हो गये। घटना के बाद सभी घायलों को पुलिस द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ब्योहारी में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल युवती का प्राथमिक इलाज ब्योहारी में करने के बाद वहाँ पदस्थ डॉ राघवेन्द्र सिंह एवं डॉ रामकृष्ण पाण्डेय ने त्वरित आवश्यक ईलाज कर कटे हुए हाथ को आइस बाक्स में सुरक्षित कर उसे दोपहर में ही रीवा मेडिकल कालेज भेज दिया ताकि समय रहते उसका समुचित उपचार किया जा सके ।

पता चला है कि घायल युवती के पिता मनीन्दगढ़ (छग) में तुलसीदास उपाध्याय पूजा-पाठ का कार्य करते हुए जीवकोपार्जन करते हैं। आज उन्होंने बस में उनकी पत्नी मनीषा उपाध्याय, पुत्री शिवानी उपाध्याय उम्र 22 वर्ष, ऋद्धी उपाध्याय 05 वर्ष तथा पुत्र शिवम् उपाध्याय उम्र 16 वर्ष को मनेन्द्रगढ़ बस स्टैंड से पक्षीराज बस में बैठाकर सीधी रवाना किया। जहां ग्राम पटपरा, जिला सीधी में तुलसीदास उपाध्याय की ससुराल है। इसी दौरान रास्ते में ब्योहारी में यह हादसा हो गया ।

Next Post

समर कैंप में बच्चों को हुला-हूप गेम खेलने का अवसर मिला

Wed Jun 4 , 2025
ग्वालियर। शासकीय केंद्रीय पुस्तकालय में चल रहे समर कैंप सीजन-दो के दूसरे दिन बच्चों के लिए मनोरंजक और शारीरिक खेल का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बच्चों को हुला-हूप गेम खेलने का अवसर मिला, जिसे सभी ने काफी पसंद किया। समर कैंप में बच्चों ने अपनी उत्साही भागीदारी दिखाई […]

You May Like