इस्लामाबाद, 3 जून (वार्ता) पाकिस्तान की एक जेल से 200 से अधिक कैदी उस समय फरार हो गये जब क्षेत्र में आए भूकंप के कारण सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें बैरक से बाहर निकाला गया था।
पुलिस ने बताया कि कराची की मलीर जेल से कल रात भागे कई कैदियों को तुरंत पकड़ लिया गया लेकिन कम से कम 130 अभी भी फरार हैं। अधिकारियों ने कहा कि फरार कैदियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
अलजजीरा टेलीविजन चैनल की रिपोर्ट के अनुसार फरार कैदियों को पकड़ने के दौरान हुयी गोलीबारी में एक कैदी मारा गया जबकि तीन सुरक्षा अधिकारी घायल हो गये।
इस बीच सिंध प्रांत के गृह मंत्री जिया-उल-हसन लंजर ने कहा कि कैदियों के जेल से भागने की घटना तब हुई जब भूकंप के दौरान उन्हें सुरक्षा के लिए उनकी कोठरियों से बाहर निकाला गया था। कोठरियों से बाहर निकलते ही कैदियों के एक समूह ने गार्डों पर हमला कर दिया और उनके हथियार छीन लिये और गोलियां चलायीं।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी काशिफ अब्बासी ने बताया कि जेल से भागे 216 कैदियों में से 78 को फिर से पकड़ लिया गया है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इससे पहले डेरा इस्माइल खान शहर में पाकिस्तानी तालिबान द्वारा जेल पर हमला कर कैदियों को छुड़ाया गया था। इसके बाद सभी जेलों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी।

