सत्ता सदन: पचमढ़ी कभी थी ग्रीष्मकालीन राजधानी, 138 साल पुराना है राजभवन

नर्मदापुरम। मध्‍यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले की सतपुड़ा की वादियों में बसा प्रदेश का एकमात्र हिल स्‍टेशन पचमढ़ी अपने नैसर्गिक सौन्‍दर्य एवं प्राकृतिक झरनों के लिए तो जाना ही जाता है साथ ही पचमढी में स्थित राजभवन अपनें आप में एक ऐतिहासिकता समेटे हुए है। अंग्रेजो नें पचमढी को अपनी ग्रीष्‍मकालीन राजधानी बनाया था। बाद में पूर्ववर्ती सरकारों ने भी इसे ग्रीष्‍मकालीन राजधानी बनाया था। अंग्रेजी शासन काल में सन 1887 में राजभवन का निर्माण हुआ उस समय 91 हजार 334 रुपए की लागत से राजभवन का निर्माण किया गया था। राजभवन में स्थित बाल रूम का निर्माण कार्य 1910 में एवं काउंसिलिंग चैंबर दरबार हॉल 1912-13 में किया गया था। समय समय पर राजभवन को रेनोवेट भी किया जाता रहा है।

पचमढी में स्थित राजभवन इतना एैतिकहासिक है कि 80 के दशक में भी यहां कैबीनेट की बैठक आयोजित की गई थी। वर्तमान में 03 जून को मध्‍यप्रदेश शासन की कैबिनेट इसी एैतिहासिक राजभवन में आयोजित की जाएगी। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्‍यक्षता में एवं अन्‍य मंत्रीगणों की उपस्थिती में कैबीनेट की बैठक आयोजित की जाएगी। कैबिनेट बैठक के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। 03 जून को राजभवन केब‍िनेट बैठक का साक्षी बनेगा।

Next Post

पचमढ़ी कैबिनेट बैठक कल: राजा भभूत सिंह के नाम पर होगा बाल उद्यान

Mon Jun 2 , 2025
नर्मदापुरम। पचमढ़ी में आयोजित होने वाली कैबिनेट बैठक के अंतर्गत लोकार्पण, शिलान्यास एवं अन्य विविध कार्यक्रम प्रस्तावित है। इन कार्यों के अंतर्गत पचमढ़ी शहर में जटा शंकर, पांडव केव पर महिलाओं द्वारा संचालित पिंक टायलेट लांच, मुख्य मार्ग पाथवे, पचमढ़ी प्रवेश द्वार सौंदर्यीकरण, धूपगड़ पर जल व्यवस्था एवं पर्यटक सुविधाओं […]

You May Like