इंदौर: बारिश को ध्यान में रखकर ननि आयुक्त शिवम वर्मा एवं एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर सोमेश भांजल द्वारा बाईपास एवं सर्विस रोड क्षेत्र पर स्कीम नंबर 140, भंडारी रिसोर्ट, राजबाग सहित कई स्थानों निरीक्षण किया गया. आयुक्त वर्मा द्वारा निरीक्षण के दौरान बाईपास एवं सर्विस रोड पर बिजली, अंडर पास एवं सर्विस रोड पर बारिश का पानी जमा होने की स्थिति में यातायात बाधित होने तथा जाम लगने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए.
बायपास पर बिजली व्यवस्था करने तथा जल जमाव क्षेत्र का निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों को आदेश दिए गए. ध्यान रहे कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया बाईपास एवं सर्विस रोड पर बिजली व्यवस्था का काम करता है. नगर निगम द्वारा बिजली बिल का भुगतान किया जाता है. उपरोक्त विषय में आयुक्त वर्मा द्वारा बिजली संधारण कार्य में स्ट्रीट लाइट की क्या स्थिति है. उक्त कार्य पर हर साल आने वाले खर्च को लेकर निगम तथा एनएचएआई अधिकारियों को निर्देश दिए गए. बिजली संधारण कार्य का प्रस्ताव बनाया जा सके.