चालक को लगी झपकी, ट्रक में जा घुसी कार

शाजापुर।ग्राम अभयपुर के पास इंदौर के टाइल्स व्यापारी हादसे का शिकार हो गए. वो खुद कार चला रहे थे. इस दौरान उनको झपकी लगी और कार दूसरी साइड चली गई. जहां वह सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी. गनीमत रही कि हादसे में कार क्षतिग्रस्त हुई और कार चालक व एक अन्य को मामूली चोट आई है, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना दोपहर करीब 2 बजे की है. जब इंदौर के टाइल्स व्यापारी जितेंद्र वर्मा अपने साथी संदीप कुंभारे के साथ सारंगपुर और शुजालपुर में ऑर्डर लेने के लिए आए थे. ये लोग जब अभयपुर पहुंचे, तभी कार चला रहे जितेंद्र को झपकी लग गई. इस दौरान कार दूसरी दिशा मे चली गई ओर सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी, जिससे कार ट्रक में फंस गई. यह देख रहे लोग वहां पहुंचे और दोनों घायलों को वाहन से बाहर निकाला. इस दौरान सुनेरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिन्होंने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. हादसे में कार का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया. घायल जितेन्द्र ने बताया कि उन्हें नींद आने का एहसास भी नहीं हुआ और कार ट्रक से जा टकराई. हालांकि दोनो घायलों को ज्यादा चोंट नहीं आई.

Next Post

यूक्रेन से मिला संघर्ष रोकने के लिए प्रस्ताव का विवरण : रूस

Mon Jun 2 , 2025
मास्को, 2 जून (वार्ता) रूस ने कहा है कि यूक्रेन के साथ चल रहे संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए यूक्रेन से उसे एक प्रस्ताव का ब्यौरा मिला है। तुर्की की राजधानी इस्तांबुल पहुंचे रूसी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख व्लादिमीर मेदिस्की ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। गौरतलब है […]

You May Like