जबलपुर: खमरिया थाना अंतर्गत भट्टा मोहल्ला पिपरिया में बदमाश ने बीती रात हत्या करने के इरादे से एक युवक के पेट में चाकू घोंप दिया। घायल को तत्काल उपचार के लिए रांझी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए विक्टोरिया अस्पताल रिफर कर दिया गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपिया को गिरफ्तार कर लिया।
खमरिया थाना प्रभारी श्रीमति सरोजनी टोप्पो ने बताया कि सावन कोल 24 वर्ष निवासी भट्टा मोहल्ला पिपरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात 12-30 बजे शादी समारोह से वापस घर लौटा तो देखा कि घर के सामने उसके बडे पिता के लडके नेमचंद को पवन यादव चाकू से मार रहा था जो चिल्लाने पर भाग गया।
भाई नेमचंद के पेट में गंभीर चोट थे जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी पवन यादव 21 वर्ष निवासी प्रेमनगर पिपरिया खमरिया को गिरफ्तार कर जिसके कब्जे से चाकू जब्त कर न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
