युवक के पेट में घोंप दिया चाकू

जबलपुर: खमरिया थाना अंतर्गत भट्टा मोहल्ला पिपरिया में बदमाश ने बीती रात हत्या करने के इरादे से एक युवक के पेट में चाकू घोंप दिया। घायल को तत्काल उपचार के लिए रांझी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए विक्टोरिया अस्पताल रिफर कर दिया गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपिया को गिरफ्तार कर लिया।

खमरिया थाना प्रभारी श्रीमति सरोजनी टोप्पो ने बताया कि सावन कोल 24 वर्ष निवासी भट्टा मोहल्ला पिपरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात 12-30 बजे शादी समारोह से वापस घर लौटा तो देखा कि घर के सामने उसके बडे पिता के लडके नेमचंद को पवन यादव चाकू से मार रहा था जो चिल्लाने पर भाग गया।

भाई नेमचंद के पेट में गंभीर चोट थे जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी पवन यादव 21 वर्ष निवासी प्रेमनगर पिपरिया खमरिया को गिरफ्तार कर जिसके कब्जे से चाकू जब्त कर न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Next Post

सडक़ हादसे में घायल महिला ने भी तोड़ा दम

Mon Jun 2 , 2025
जबलपुर: भेड़ाघाट थाना अंतर्गत भीटा में हाईवा स्कार्पियो में भिड़ंत के बाद एक युवक की मौत हो गई थी जबकि महिला घायल हो गई थी जिसने भी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान रविवार को दम तोड़ दिया।विदित हो कि शनिवार सुबह 5 बजे ग्राम बीटा रेत नाका के पास […]

You May Like