छतरपुर। ओबीसी महासभा ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम कलेक्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। जिसे तहसीलदार पीयूष दीक्षित ने प्राप्त किया।
इस मौके पर ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष तीरथ कुशवाहा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के बयान को लेकर विवाद खड़ा किया गया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी के लगभग 27 मिनट लंबे भाषण में से केवल 7 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है, जो पूरी तरह गलत है।
कुशवाहा ने स्पष्ट किया कि ओबीसी महासभा आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के समर्थन में खड़ी है और इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण अभी तक लागू नहीं किया गया है, जो समाज के साथ अन्याय है।
महासभा ने इन मुद्दों सहित कुल पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा और प्रशासन से शीघ्र उचित कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान ओबीसी महासभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
