ओबीसी महासभा ने 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मांग का ज्ञापन सौंपा

छतरपुर। ओबीसी महासभा ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम कलेक्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। जिसे तहसीलदार पीयूष दीक्षित ने प्राप्त किया।

इस मौके पर ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष तीरथ कुशवाहा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के बयान को लेकर विवाद खड़ा किया गया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी के लगभग 27 मिनट लंबे भाषण में से केवल 7 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है, जो पूरी तरह गलत है।

कुशवाहा ने स्पष्ट किया कि ओबीसी महासभा आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के समर्थन में खड़ी है और इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण अभी तक लागू नहीं किया गया है, जो समाज के साथ अन्याय है।

महासभा ने इन मुद्दों सहित कुल पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा और प्रशासन से शीघ्र उचित कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान ओबीसी महासभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

 

Next Post

वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से सड़कों पर फैला कचरा

Sun Dec 14 , 2025
माचलपुर। नगर परिषद माचलपुर में पदस्थ सफाई कर्मचारियों के द्वारा वेतन नहीं मिलने के चलते कामकाज बंद कर हड़ताल की जा रही है, शनिवार को तीसरे दिन भी हड़ताल रही. सफाई कार्य ठप्प होने से बाजार, गली-मोहल्लों में सडक़ो पर कचरा फैला हुआ है, जिसके कारण राहगीरों को आवागमन में […]

You May Like