श्रेयस अय्यर पर धीमी ओवर गति के लिए लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना

चेन्नई, 01 मई (वार्ता) पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैच 49 के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

आईपीएल का यह मुकाबला बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था। आईपीएल आचार संहिता के अनुसार यह अपराध अनुच्छेद 2.22 के अंतर्गत आता है, जो न्यूनतम ओवर-रेट मानकों के उल्लंघन से संबंधित है। पंजाब किंग्स का इस सत्र का यह पहला अपराध है इसलिए अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

आईपीएल की आचार संहिता यह सुनिश्चित करती है कि टीमें निर्धारित समय के भीतर खेले। निर्धारित ओवर-रेट के किसी भी उल्लंघन के लिए कप्तान पर जुर्माना लगाया जाता है और बार-बार उल्लंघन के मामले सामने आने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है।

Next Post

श्रमिकों के तप से ही विकास के संकल्प होते साकार : यादव

Thu May 1 , 2025
भोपाल, 01 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि श्रमिकों के तप से ही विकास का हर संकल्प साकार होता है। डॉ यादव ने एक्स पोस्ट में कहा, ‘परिश्रम, संकल्प और समर्पण से राष्ट्र की नींव को मजबूत […]

You May Like